ग्रामीणों ने किया गोहाटी में कार्यरत चिकित्सक को सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा :-ग्रामीणों ने अंगवस्त्र देकर एक चिकित्सक को सम्मानित किया है। जिले के गरखा प्रखण्ड अंतर्गत गरीबनाथ मंदिर सेवा समिति धनौरा की ओर से गोहाटी में कार्यरत दंत चिकित्स डाक्टर संजय कुमार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
डाक्टर संजय अपने गाँव के मिट्टी से सदैव प्रेम एवं लगाव रखते हैं।लगाव के कारण प्रतिवर्ष अपने पिता के पूण्य तिथि पर मेडिकल कैम्प का आयोजन कर सैकड़ों लोगों को नि: शुल्क सेवा करते आ रहे हैं। जिसको देखते हुए गरीबनाथ मंदिर सेवा समिति की ओर से निर्णय लिया गया कि ऐसे समाज के प्रति सोच रखने वाले सम्मान के हकदार बनते है। शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि आज के डाक्टर जहाँ मरीजों को फीस जांच एवं दवा के माध्यम से लुटने का काम करते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी डाक्टर है जिनके सेवा भाव के कारण उन्हें भगवान का दर्जा प्राप्त है।
सम्मानित करने के मौके पर समिति सदस्यों में विनय सिंह, श्रीकांत सिंह, सतेन्द्र सिंह, रामविनोद उपाध्याय, धर्मेंद्र सिंह, मनुलाल मंदिर के पुजारी मुख्य रूप से शामिल रहे।