माँझी सीएचसी परिसर में बने आइसोलेशन वार्ड का कल स्वास्थ्य मंत्री करेंगे उदघाटन।
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी सीएचसी परिसर में बने बीस बेड के आइसोलेशन वार्ड का बुधवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय उदघाटन करेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उदघाटन समारोह की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। मौके पर सीएचसी परिसर में एक दर्जन फलदार पौधे भी लगाये जायेंगे।
बताते चलें कि आइसोलेशन वार्ड एक ऐसा वार्ड होता है जिसमें वैसे संक्रमित लोगों को रखा जाता है जिनकी वजह से संक्रमण दूसरे लोगों में भी फैलने का डर रहता है। उक्त कमरे में बस कुछ चुनिंदा डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टाफ के जाने की अनुमति होती है। आइसोलेशन वार्ड को पूरी तरह से संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए तैयार किया गया है। माँझी में बने आइसोलेशन वार्ड को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि जरूरत पड़ने पर वहां पर रखे जाने वाले संक्रमित व्यक्तियों की अच्छे से जांच-पड़ताल की जा सके। यह जानकारी माँझी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने दी।