जिलाधिकारी के दिशा- निर्देश में राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रात्रि में रक्त संग्रह का होगा शुभारंभ:
माइक्रो फाइलेरिया की दर जानने के लिए रात्रि रक्त पट्ट संग्रह कैंप का होगा आयोजन: सिविल सर्जन
चयनित सभी स्थलों पर रैंडम तथा सेंटीनल साइट से 300- 300 किया जाएगा रक्त संग्रह: डॉ ओपी लाल
सिवान (बिहार): सिवान जिले के सभी प्रखंड में चयनित स्थलों पर रक्त संग्रह कैंप रात्रि के 8: 30 से रात्रि के 12 बजे तक किया जाना है। इस अभियान से संबंधित स्वास्थ्य संस्थान के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआईसी) और प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक (बीएचएम) द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर उक्त कार्य की निगरानी करेंगे। साथ ही संबंधित गांव के मुखिया, आशा, ऑगनवाडी, जिविका, पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्त्ताओ से मुलाकात कर कर उक्त संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 20 साल से उपर के व्यक्तियों का ही रक्त संग्रह करना हैं। जागरूकता कार्यक्रम के लिए चयनित स्थल पर आशा, एएनएम, जिविका, पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रचार- प्रसार किया जा चुका हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रेफरल अस्पताल एवं शहरी क्षेत्र के लक्ष्मीपुर और महादेवा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रात्रि रक्त पट्ट संग्रह (Night blood Survey_NBS) के द्वारा माइक्रो फाइलेरिया की दर जानने के लिए रात्रि रक्त पट्ट संग्रह कैंप का आयोजन प्रखंड स्तर पर आज से सेंटिनल साइट और रैंडम साइट पर किया जाना है। लेकिन इस अभियान के तहत प्रत्येक साइट पर 300 रक्त के नमूने संग्रहित किया जाएगा।
चयनित सभी स्थलों पर रैंडम तथा सेंटीनल साइट से 300- 300 किया जाएगा रक्त संग्रह: डॉ ओपी लाल
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश लाल ने बताया कि आंदर प्रखंड के बड़वा और भावराजपुर, बड़हरिया के नुरा हाता और बाबुहाता, बसंतपुर के बड़वां खुर्द और कन्हौली, भगवानपुर हाट के कोड़र और सोंधानी, दरौली के दरौली मठिया और कन्हौली, दारौंदा के बगौरा और रामगढ़, गोरेयाकोठी के काला डुमरा और सतवार, गुठनी के गुठनी और बिहारी खुर्द, हसनपुरा के मेरही और पिपरा, हुसैनगंज के हबीब नगर और बदरम, लकड़ी नबीगंज के माधवपुर और किशुनपुरा, महाराजगंज के हहवा और नौतन, मैरवा के सकरा और बरका मांझा, नौतन के नौतन और मिशिर चक, पचरुखी के अतरसुआ और गोपालपुर, रघुनाथ पुर के निखती कला और नरहन, सिसवन के नगई और सौरत, सिवान ग्रामीण के जियाय और पुरैना, सिवान शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 32 गलापट्टी और 15 पोखरा के आलावा जिरादेई के छोटका मांझा और जामापुर में रात्रि के 8 बजे से 12 बजे तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रक्त संग्रह किया जाएगा। चयनित सभी स्थलों पर रैंडम तथा सेंटीनल साइट से 300- 300 स्लाइड यानी रक्त संग्रह किया जाना है। उसके बाद जांच किया जाएगा। तभी जाकर फाइलेरिया रोगी की पहचान हो सकती है।हालांकि इसके लिए अलग अलग टीम का गठन किया गया है। जिसमें लैब टेक्नीशियन और एएनएम के आलावा आशा फेसिलेटर और आशा कार्यकर्ता को शामिल किया गया है। जो रात्रि में लोगों के रक्त के नमूने लेकर फाइलेरिया संक्रमण का पता लगाएंगे। क्योंकि फाइलेरिया का जीवाणु रात्रि में ही सक्रिय होता है।