हवा में लटका पिकअप! दो पिकअप में जबरदस्त टक्कर!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: यूपी तथा बिहार को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले एनएच 31 पर माँझी के समीप स्थित जयप्रभा सेतु पर मंगलवार को अहले सुबह दो पिकअप की आमने सामने हुई टक्कर के बाद एक पिकअप सेतु के रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गई तथा पलटी पिकअप का आधा भाग हवा में तैरने लगा। बावजूद इसके उसपर सवार कोई भी कलाकार सेतु के नीचे नदी की रेत पर नही गिरा जिससे कोई हताहत नही हुआ और सभी सवार आंशिक रूप से ही चोटिल हुए। सेतु पर हुई सड़क दुर्घटना का यह सुखद संयोग ही रहा कि सामने से आ रही आलू लदी पिकअप से टकरा कर तथा फिर सेतु का रेलिंग तोड़कर हवा में तैर रही पिकअप पर सवार लगभग एक दर्जन आर्केस्ट्रा के कलाकार सेतु पर ही उछलकर जा गिरे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना की जानकारी देते हुए माँझी नगर पँचायत के दुर्गापुर निवासी मुन्ना कुमार साह तथा विकास कुमार शर्मा आदि ने बताया कि वे लोग मॉर्निंग वॉक के उद्देश्य से सेतु पर टहल रहे थे तभी अचानक दोनों पिकअप को टकराते हुए देखा। फिर दौड़कर पलटी मारने वाली पिकअप को अन्य लोगों के सहयोग से उठा कर सीधा किया तथा आगे की सीट के नीचे फँसी एक नर्तकी को किसी तरह लोगों ने बाहर निकाला। बाद में सभी कलाकारों को दूसरे वाहन पर बैठा कर उनके गंतब्य स्थान के लिए भेज दिया जहाँ चोटिल कलाकारों का प्राथमिक उपचार हुआ।
यह लोमहर्षक दुर्घटना मंगलवार की सुबह तकरीबन पाँच बजे यूपी की सीमा की ओर से जयप्रभा सेतु के पिलर संख्या तीन और चार के बीच हुई। सेतु के नीचे टूटकर गिरे पड़े रेलिंग के टुकड़े हादसे की भयावहता बयां कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आलू लदी पिकअप यूपी से बिहार की तरफ आ रही थी जबकि दूसरी पिकअप माँझी के नरपलिया बाजार से आर्केस्ट्रा कलाकारों को लेकर बलिया जनपद के सीवन राय के टोला (ठेकहाँ) पहुंचाने जा रही थी। दुर्घटना के बाद रेलिंग तोड़कर पलटी पिकअप के संचालक ने जेसीबी की सहायता से अपना पिकअप सकुशल निकाल लिया जिससे वह 50 फुट नीचे सरयु नदी की रेत पर गिरने से बच गई।