सारण की दो बेटीया पंजाब की 24वी सब कन्साट नेशनल युशु चैंपियनशिप की करेगी प्रतिनिधित्व।
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के तेघरा गाँव निवासी व उड़ीसा में सीआरपीएफ के पद पर तैनात रविशंकर सिंह की लड़किया तृषा सिंह व आइसा सिंह बाबा बुड्ढा साहिब दिवान हॉल तरन तारण जिला पंजाब में होने वाली 24वी सब कन्साट नेशनल युशु चैंपियनशिप की प्रतिनिधित्व करेगी। श्री सिंह ने बताया कि मेरी दोनों लडकिया तृषा व आइसा शुरु से ही पढ़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करती है। तथा इन दोनों का पठन पाठन शुरू से ही उड़ीसा में ही हुआ है। अभी तृषा छठी क्लास तथा आइसा चौथी क्लास की छात्रा है। उक्त कार्यक्रम में दोनों छत्राओ को केशा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। बात की जानकारी प्राप्त होते ही बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।