दुकानों में रात चोरों ने ताला काट किया हजारों की चोरी!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: दाउदपुर मुख्य मार्ग के किनारे स्थित पांच अलग-अलग दुकानों का सोमवार की रात ताला व खिड़की तोड़कर चोरों ने नकद समेत हजारों रूपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली। चोरी की घटना की जानकारी मंगलवार को सुबह में हुई जब दुकानदार अपनी-अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने बीरेन्द्र चौरसिया के पान दुकान का ताला तोड़कर करीब दो हजार के महंगे सिगरेट व पांच हजार रुपये नकद की चोरी कर ली है।
इस संबंध में बाबा पान दुकान के संचालक जयप्रकाश गिरी ने बताया कि उनके दुकान से पान मसाला व खुले सिक्के समेत करीब डेढ़ हजार रुपये के सामान की चोरी हुई है। वहीं पंकज हेयर कटिंग सैलून के संचालक पंकज ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो देखा कि पीछे की खिड़की का पल्ला टूटा हुआ है और गल्ले से करीब दो हजार रुपये नकद, तीन महंगे हेयर कटिंग ट्रिमर मशीन, दो उस्तरा, तीन कैंची, क्रीम आदि समेत करीब पांच हजार के सामान की चोरी कर ली गई है। जबकि आशीष पीड़िकियां दुकान व मिष्ठान भंडार में पीछे की खिड़की के रास्ते प्रवेश कर चोरों ने करीब डेढ़ हजार के खुले सिक्के की चोरी कर ली। वहीं चोरी के क्रम में काउंटर पर चढ़ने के कारण उसका सीसा टूटने की बात बताई जा रही है। जिससे करीब 20 हजार रुपये की क्षति हुई है। एक हीं रात पांच दुकानों में हुई चोरी की घटना से दुकानदारों में दहशत है। दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि दुकानदारों ने चोरी की कोई लिखित सूचना पुलिस को नही दी है।