अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारियों के साथ की गई राज्य स्तरीय समीक्षात्मक बैठक! दिए गए आवश्यक निर्देश!
पटना (बिहार): श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा, अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण विभाग, बिहार की अध्यक्षता में गुरुवार को सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारियों की राज्य स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न योजना में आवंटित राशि के विरुद्ध व्यय, वन स्टॉप सेंटर, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण हेतु नई भूमि, मनरेगा एवं आई॰सी॰डी॰एस॰ के अभिसरण एवं विभिन्न योजनाओं से आंगनबाड़ी केंद्र भवन की स्थिति, सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रों के रूप में उत्क्रमण, केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, आंगन एप के माध्यम से क्षेत्रीय पदाधिकारियों का निरीक्षण, पोषण ट्रैकर, सेविका/सहायिका की रिक्ति महिला पर्यवेक्षिका के पद पर नियोजन की स्थिति पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
बैठक में अपर मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि समाज कल्याण विभाग अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 6 साल तक के बच्चों के सर्वांगीण विकास, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित आवश्यकताओं को सुनिश्चित करने के लिए प्रयत्नशील है, जिसमें जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस बैठक में अपर मुख्य सचिव महोदया द्वारा महिला सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारियों को एक पक्ष के भीतर वन स्टॉप सेंटर को सभी उपकरणों/ सामग्रियों/ सभी सुविधाओं के साथ सुसज्जित करने, सदर/ रेफरल अस्पताल के निकट वन स्टॉप सेंटर हेतु नई भूमि खोजने के साथ-साथ लैंगिक विभेद तथा कार्य स्थल पर महिलाओं यौन-उत्पीड़न से संबंधित प्रावधान/नियमों की जानकारी दी गई। औरंगाबाद, अरवल, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर एवं पूर्णियां के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी से वन स्टॉप सेंटर हेतु शयन गया, समस्तीपुर एवं कैमूर जिले मेँ अभी तक वन स्टॉप सेंटर हेतु यथाशीघ्र जगह चिन्हित करने के लिए निदेश दिया गया।
सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारियों को विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों/ मापदंडों के अनुरूप बेहतर तरीके से कार्य करने की हिदायत अपर मुख्य सचिव द्वारा दी गई।
समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि विभागीय योजनाओं में व्यय करने के संबंध में भोजपुर, लखीसराय, सिवान एवं प0 चंपारण जिलें का अच्छा प्रदर्शन रहा जबकि शिवहर, सिवान, सहरसा, सीतामढ़ी, किशनगंज, जमुई कैमूर एवं पूर्णियां का प्रदर्शन निम्न्तम रहा। आँगन पोर्टल के माध्यम से आंगबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण में मधुबनी, अररिया, गोपालगंज, अरवल, लखीसराय एवं पटना जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा एवं मधेपुरा, किशनगंज, कटिहार, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार, मधेपुरा, गोपालगंज एवं प0 चंपारण का प्रदर्शन खराब रहा। इसी तरह प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के अंतर्गत लाभुकों के आच्छांदन में कैमूर, शेखपूरा, बांका, वैशाली, खगड़िया जिलों का अच्छा प्रदर्शन रहा एवं रोहतास, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, कटिहार एवं पूर्णिया जिलें का प्रदर्शन निम्नतम रहा। आंगनबाड़ी केन्द्रोंु पर दी जा रही सेवाओं की स्थिति में बांका, कटिहार, वैशाली एवं शेखपूरा जिले का प्रदर्शन राज्य में अच्छा रहा व सीतामढ़ी, औरंगाबाद, पूर्णिया, नवादा एवं सहरसा जिले निम्नतम प्रदर्शन रहा। निम्नतम प्रदर्शन वाले जिलों को अपर मुख्य सचिव द्वारा सचेत करते हुए एक पक्ष में प्रदर्शन सुधारने की हिदायत दी गई। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले की सराहना भी की गई।
बैठक में अपर मुख्य सचिव महोदया द्वारा बताया गया कि नियोजन सरकार की उच्च प्राथमिकता में है अतएव महिला पर्यवेक्षिकाओं का नियोजन नवंबर माह के अंत तक एवं सेविका/ सहायिका के रिक्त पद पर नियोजन आगामी दिसम्बवर तक अवश्य कर लें।
इस बैठक में श्री कौशल किशोर, निदेशक, आई0सी0डी0एस0, श्री राजीव वर्मा, निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम के साथ सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, महिला एवं बाल विकास निगम तथा आई॰सी॰डी॰एस॰ निदेशालय के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।