पैक्स चुनाव: संवीक्षा कार्य पूरा, 23 नवंबर तक नाम वापसी, चुनाव प्रचार में जुटे प्रत्याशी!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव की सरगर्मी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को संवीक्षा का कार्य खत्म होने के बाद 23 नवंबर तक नाम वापसी होगी। लेकिन, प्रत्याशी अपने चुनाव- प्रचार में जुट गए हैं। धीरे-धीरे मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है। संवीक्षा का कार्य अंतिम चरण में है।
कितने है प्रत्याशी?
प्रखंड कार्यालय से मिली संख्यात्मक रिपोर्ट के अनुसार, प्रखंड में कुल 283 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, जिसमे अध्यक्ष पद के लिए 63 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। जिसमे 16 महिला प्रत्याशी है। सदस्य पद के लिए 220 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं माँझी पूर्वी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष का तो निरविरोध निर्वाचित होना निश्चित है।
जेएसएस के देख-देख में नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई है। 23 तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है, जो नाम वापसी होगी, उसके बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा।