सारण: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, लोगों ने की ब्रेकर लगाने की मांग
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा–सीवान एनएच-531 पर शुक्रवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं। दाउदपुर थाना क्षेत्र के साधपुर छत्तर मोड़ के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात चारपहिया वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दारौंदा थाना क्षेत्र के मिल्की मधवापुर गांव निवासी 35 वर्षीय कमलेश यादव, पिता लालाबाबू यादव के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, कमलेश यादव छपरा से अपने गांव लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि कमलेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही दाउदपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक के कागजात और मृतक के पास मिले पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त हुई, जिसके बाद दारौंदा थाना के माध्यम से परिजनों को सूचना दी गई। परिजन के थाने पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच-531 पर साधपुर छत्तर मोड़ के पास अक्सर हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हों।
बताया जाता है कि मृतक कमलेश यादव एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत थे और अपने मेहनत और व्यवहार के कारण गांव में काफी लोकप्रिय थे। उनकी असमय मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
दाउदपुर सड़क हादसा, छपरा-सीवान एनएच-531, माँझी प्रखंड, दारौंदा थाना, कमलेश यादव, बिहार सड़क दुर्घटना, सिवान समाचार, सारण समाचार
#DaudpurAccident #ChapraNews #Siwan #Saran #BiharNews #RoadSafety #NH531 #Manjhi #Daraunda #AccidentNews

