सारण में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासन सक्रिय, डीएम और एसएसपी के संयुक्त नेतृत्व में पदाधिकारियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण
सारण (बिहार): आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की दिशा में जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी सारण और वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के संयुक्त नेतृत्व में भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह सह-आर्ट गैलरी में सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण सह-समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जिले भर के पुलिस पदाधिकारी और सेक्टर अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान विधि-व्यवस्था और आदर्श आचार संहिता के सख्त अनुपालन को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में शांति और निष्पक्षता से समझौता नहीं किया जाएगा।
द्वय अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराना हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को कई अहम बिंदुओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया —
संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष गश्ती और निगरानी बढ़ाई जाएगी, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट या अफवाहों पर तुरंत कार्रवाई होगी, और आचार संहिता का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
साथ ही सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि मतदान दिवस पर मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण में मतदान का अवसर मिले, इसके लिए क्षेत्रीय स्तर पर जनसंपर्क और सुरक्षा प्रबंधन को और सुदृढ़ किया जाए।
सारण प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Saran Election 2025, Bihar Assembly Election Training, DM Saran, SSP Saran, Bhikhari Thakur Hall Chapra, Bihar Election Preparation, Model Code of Conduct Bihar, Police Coordination Meeting Saran, Bihar Election News
#BiharElections2025 #SaranPolice #SaranAdministration #ElectionCommission #BiharPolice #DM_Saran #SSP_Saran #ChapraNews #ElectionTraining #BiharElectionUpdate

