एकमा विधानसभा में जन सुराज प्रत्याशी देव कुमार सिंह के नामांकन के बाद क्षेत्र में उमड़ी खुशी, मांझी प्रत्याशी वाई.वी. गिरी ने किया कार्यालय का उद्घाटन
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर द्वारा एकमा विधानसभा क्षेत्र से देव कुमार सिंह को प्रत्याशी घोषित किए जाने और 16 अक्टूबर को उनके नामांकन दाखिल करने के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। जन सुराज समर्थकों ने इसे जनता की जीत बताया और पार्टी के बढ़ते जनसमर्थन का प्रमाण माना।
विष्णुपुरा गांव स्थित जन सुराज प्रत्याशी देव कुमार सिंह के निजी आवास पर शनिवार को सारण जिला जन सुराज के अध्यक्ष बच्चा राय की अध्यक्षता में एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर मांझी विधानसभा क्षेत्र के जन सुराज प्रत्याशी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष वाई.वी. गिरी ने फीता काटकर पार्टी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया।
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वाई.वी. गिरी ने कहा कि जन सुराज पार्टी विकास की राजनीति में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला और मांझी व एकमा दोनों सीटों से जन सुराज प्रत्याशी विजयी होते हैं, तो यहां विकास की गंगा बहा दी जाएगी। पार्टी का उद्देश्य जाति या धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर जनता की भलाई और क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता देना है।
बैठक के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जन सुराज पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे जिन्होंने आगामी चुनाव में पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया।
Jan Suraaj Party Ekma Candidate, Dev Kumar Singh Jan Suraaj, YV Giri Manjhi, Bihar Election 2025, Prashant Kishor Jan Suraaj, Jan Suraaj Saran District, Bihar Political News, Manjhi Assembly News, Ekma Election News
#JanSuraaj #BiharElections2025 #DevKumarSingh #YVGiri #PrashantKishor #EkmaAssembly #ManjhiAssembly #SaranNews #BiharPolitics #ElectionUpdate

