कला उत्सव के तहत दीपावली और छठ पर्व पर बच्चों ने सजाई रंगोली व भक्तिमय झांकी
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: आदर्श उच्च विद्यालय कोहड़ा के परिसर में कला उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने दीपावली और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर मनमोहक झांकियां और रंगोली प्रस्तुत की। विद्यालय का पूरा वातावरण पारंपरिक लोकगीतों और भक्ति भाव से सराबोर हो उठा। छात्राओं ने छठ व्रत का दृश्य जीवंत किया, जिसमें माथे पर दउरा लिए घाट की ओर जाती महिलाओं का चित्रण बेहद आकर्षक रहा। वहीं, छात्रों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण करने के दृश्य को प्रस्तुत कर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम दिखाया।
कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक मधुर गीतों की गूंज से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बन गया। प्रधानाध्यापक राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि ऐसे आयोजन छात्रों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि कला, संस्कृति और शिक्षा का संगम ही सच्चे ज्ञान का प्रतीक है।
कार्यक्रम में संगीत शिक्षक संजय कुमार शर्मा ने सहायक शिक्षक रविकांत शास्त्री, हर्षवर्धन सिंह और नागेंद्र राय के साथ मिलकर छठ पूजा से जुड़े लोकगीतों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा विद्यालय प्रांगण श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंग गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक बालकेश्वर मिश्र सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।
Adarsh High School Kohda, Chhath Puja Celebration, Diwali Rangoli Competition, Kala Utsav Bihar, Cultural Program in Schools, Saran Education News, Chhath Puja Jhanki, Bihar School Event, Rajeev Kumar Sharma Principal, Sanjay Kumar Sharma Music Teacher
#ChhathPuja #DiwaliCelebration #KalaUtsav #AdarshHighSchoolKohda #BiharEducation #SaranNews #CulturalProgram #IndianCulture #SchoolEvent #BiharNews

