धनतेरस पर बाजारों में खरीदारी से लौटी रौनक, ग्राहकों और व्यापारियों में दिखी उत्साह की लहर
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: धनतेरस के शुभ अवसर पर शनिवार को दाउदपुर, मांझी और एकमा बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। सुबह से ही सड़कों और दुकानों पर खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे बाजारों में त्योहार जैसा माहौल बन गया। लोगों ने शुभ मुहूर्त में सोना-चांदी के आभूषण, बर्तन, झाड़ू, दीपावली सजावट सामग्री, गिफ्ट आइटम्स और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की जमकर खरीदारी की।
दाउदपुर के सर्राफा बाजार में सुबह से ही ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। मांझी और एकमा के बर्तन व सजावटी सामान की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही। व्यापारियों के चेहरे पर पूरे दिन मुस्कान बनी रही। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस बार बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में काफी बेहतर रही है, जिससे कारोबारियों में विशेष उत्साह देखा गया।
खरीदारी के चरम समय में बाजारों में भीड़ बढ़ने के कारण मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति भी बनी रही। हालांकि, पुलिस प्रशासन और स्थानीय स्वयंसेवकों ने सक्रिय रहकर यातायात को नियंत्रित किया। शाम होते-होते दीपावली की तैयारियों और रोशनी से पूरा बाजार जगमगाने लगा।
धनतेरस की इस चकाचौंध भरी खरीदारी ने एक बार फिर स्थानीय बाजारों में रौनक लौटा दी है। व्यापारियों में जहां बिक्री बढ़ने की खुशी है, वहीं ग्राहकों के चेहरों पर दीपावली की चमक झलक रही है।
Dhanteras 2025, Dawoodpur Market, Manjhi Bazar, Ekma Market, Diwali Shopping Bihar, Saran District News, Gold Silver Jewellery Sale, Dhanteras Celebration, Diwali Festival Market, Bihar Festive News
#Dhanteras2025 #DiwaliShopping #ManjhiNews #EkmaMarket #SaranNews #BiharFestivals #GoldSilver #FestiveSeason #LocalBusiness #BiharNews

