दीपोत्सव पर रंगोली प्रतियोगिता, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ संदेश ने सबको किया भावुक
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: दीपोत्सव के अवसर पर मांझी प्रखंड के महम्मदपुर स्थित बीसीएस सेंट्रल स्कूल में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी अद्भुत रचनात्मकता से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमल किशोर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि रंगोली भारतीय संस्कृति और परंपरा की जीवंत अभिव्यक्ति है, जो बच्चों में सकारात्मकता और रचनात्मकता को बढ़ावा देती है। इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों को मानसिक रूप से सशक्त और भावनात्मक रूप से संतुलित बनाती हैं।
विद्यालय के डायरेक्टर शैलेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में कलात्मक अभिव्यक्ति और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ाना है। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “रंगोली केवल कला नहीं, बल्कि भावनाओं और सामाजिक संदेशों के संप्रेषण का माध्यम है।”
प्रतियोगिता में सभी वर्गों के छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें वर्ग 10 के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान, वर्ग 7 ने द्वितीय स्थान और वर्ग 3 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्ग 10 के छात्रों — आयुष कुमार, आशुतोष कुमार, अनमोल कुमार, आदित्य कुमार, आर्यन कुमार, हर्षित कुमार, निशा कुमारी, काजल कुमारी और रिया कुमारी — ने अपनी रंगोली प्रस्तुति के माध्यम से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का सशक्त संदेश दिया।
उनकी कलाकृति में ‘एलिसा’ नामक एक लड़की को विश्व कल्याण के लिए बलिदान को तत्पर दिखाया गया, जिसने सभी दर्शकों को भावुक कर दिया। प्रदर्शन को विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर अंकित कुमार उपाध्याय, प्राचार्य, शिक्षकगण और उपस्थित विद्यार्थियों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर शिक्षक सुधाकर तिवारी, महंथ सिंह, मनोज सिंह, तारकेश्वर मिश्रा, संजीत सिंह, गौरीशंकर सिंह, संदीप सिंह, मिथलेश कुमार, वंदना, लक्ष्मी, पूजा, विद्या और शीलू सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
BCS Central School Manjhi, Rangoli Competition Bihar, Deepotsav Celebration School, Beti Bachao Beti Padhao Awareness, Manjhi Education News, Cultural Program in Schools, Bihar School Festival, Creative Students Bihar
#ManjhiNews #BCSSchool #Deepotsav2025 #RangoliCompetition #BetiBachaoBetiPadhao #CulturalProgram #StudentCreativity #SaranNews #BiharEducation #FestiveSpirit

