मांझी: मांझी ताजपुर मार्ग पर टूटी पुलिया से राहगीरों की जान पर खतरा, दुर्घटना का अड्डा बन रहा है रास्ता
सारण (बिहार): मांझी–ताजपुर मुख्य मार्ग पर पोस्ट ऑफिस के पास स्थित अंग्रेजों के जमाने की बनी पुरानी पुलिया अब जर्जर होकर खतरे का सबब बन चुकी है। पुलिया के बीच में बना बड़ा गड्ढा राहगीरों और वाहन चालकों के लिए मौत का जाल साबित हो रहा है। यह सड़क मांझी से ताजपुर होते हुए कई गांवों को ब्लॉक और थाना से जोड़ती है, जिस पर रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं।
स्थानीय निवासी बड़े कुमार ने बताया कि यह पुलिया वर्षों से मरम्मत की प्रतीक्षा में है, लेकिन अब तक किसी अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी है कि “सावधानी हटी, दुर्घटना घटी”। कई बार बाइक सवार और पैदल यात्री इस पुलिया के गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।
बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, क्योंकि गड्ढे में पानी भरने से उसकी गहराई नजर नहीं आती और हादसे की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। लोगों ने बताया कि रात के समय यह जगह और भी खतरनाक हो जाती है, क्योंकि सड़क पर रोशनी की भी उचित व्यवस्था नहीं है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सारण से इस खतरनाक पुलिया की तत्काल मरम्मत कराने और रेलिंग लगाने की मांग की है, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। फिलहाल, लोगों में प्रशासन की लापरवाही को लेकर गहरी नाराजगी है।
Tooti Puliya Manjhi, Manjhi Tazpur Road News, Bridge Accident Bihar, Saran District News, Dangerous Road Manjhi, Infrastructure Negligence Bihar, Manjhi Breaking News, Road Safety Bihar
#ManjhiNews #SaranNews #TootiPuliya #BiharRoadSafety #ManjhiTazpur #InfrastructureIssue #AccidentAlert #BiharNews #PublicDemand #BreakingNews

