छठ पूजा को लेकर मांझी नगर पंचायत ने शुरू किया घाटों की सफाई अभियान, व्रतधारियों के लिए की जा रही विशेष व्यवस्था
सारण (बिहार): लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर मांझी नगर पंचायत ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार से नगर पंचायत द्वारा विभिन्न छठ घाटों पर व्यापक सफाई अभियान शुरू किया गया। अभियान के तहत घाटों और आसपास के रास्तों की विशेष सफाई की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।
नगर पंचायत क्षेत्र के दुर्गापुर घाट, बहोरन सिंह टोला, राम घाट, बैरिया घाट सहित आधा दर्जन प्रमुख घाटों की सफाई जेसीबी मशीन से कराई जा रही है। सड़क किनारे की झाड़ियों, घास और कचरे को हटाकर घाटों को समतल किया जा रहा है। दीपावली और छठ पर्व के मद्देनज़र यह कार्य नगर पंचायत की प्राथमिकता में शामिल है।
नगर पंचायत के कर्मचारी रिंकू बाबा ने बताया कि सफाई अभियान नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 1 से 15 तक लगातार जारी रहेगा। साथ ही छठ पूजा के दौरान व्रतधारियों और श्रद्धालुओं के लिए प्रकाश व्यवस्था, पेयजल सुविधा और सुरक्षा इंतज़ाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत और स्थानीय पूजा समितियाँ मिलकर घाटों पर आवश्यक व्यवस्थाएँ करेंगी, ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और श्रद्धालु सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण में भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर सकें।
Chhath Puja Preparation Manjhi, Manjhi Nagar Panchayat Cleaning Drive, Saran Chhath Ghat Cleaning, Manjhi News Today, Bihar Chhath Puja Updates, Manjhi Safai Abhiyan, Ghat Preparation Bihar, Lok Aastha Ka Mahaparv
#ManjhiNews #ChhathPuja2025 #SaranNews #BiharNews #ManjhiNagarPanchayat #GhatCleaning #SafaiAbhiyan #ChhathPreparation #LokAastha #BiharFestival #BreakingNews

