मांझी में पेट्रोल और सब्जी की किल्लत, जयप्रभा सेतु पर सख्त जांच से यूपी से आने वाला सामान बंद
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक सख्ती बढ़ा दी गई है। यूपी-बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु चेकपोस्ट पर बिहार उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त तैनाती के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में पेट्रोल, डीज़ल और सब्ज़ियों की भारी किल्लत उत्पन्न हो गई है।
जानकारी के अनुसार, मांझी और आसपास के क्षेत्रों में कोई भी पेट्रोल पंप नहीं है, जिस कारण स्थानीय वाहन चालक पहले यूपी की सीमा में स्थित चांद दीयर पुलिस चौकी के पास बने पेट्रोल पंप से ईंधन की खरीद करते थे। वहां से थोक में पेट्रोल लाकर स्थानीय स्तर पर बोतलों में बेचने का कारोबार भी खूब चलता था, लेकिन अब प्रशासनिक जांच के चलते यह पूरी तरह ठप हो गया है।
स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि छपरा के डीएम अमन समीर के निर्देश पर अब यूपी से बिहार की सीमा में पेट्रोलियम पदार्थ लाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बाद मांझी के बाजारों से पेट्रोल और डीजल लगभग गायब हो गए हैं। वाहन चालकों को मजबूरन मझनपुरा, ताजपुर या दाउदपुर स्थित पंपों तक जाना पड़ रहा है, जो मांझी से 10 किलोमीटर से अधिक दूरी पर हैं।
वहीं, चेकपोस्ट पर कड़ी जांच के कारण सब्जी विक्रेता भी यूपी से सब्जियां लाने से परहेज कर रहे हैं, जिससे स्थानीय बाजारों में सब्जियों की भारी कमी देखी जा रही है। कीमतों में अचानक उछाल आ गया है और आम उपभोक्ताओं को महंगे दामों पर सब्जियां खरीदनी पड़ रही हैं।
व्यापारियों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पेट्रोलियम और खाद्य सामग्री की आपूर्ति पर अस्थायी राहत दी जाए, ताकि दैनिक जीवन प्रभावित न हो।
Manjhi petrol shortage, Saran election news, Jayaprabha Setu checking, Bihar petrol ban, Manjhi vegetable crisis, UP Bihar border checkpost, Saran news today, Chhapra DM Aman Sameer action, Bihar Election 2025 updates, Manjhi petrol news
#ManjhiNews #BiharElection2025 #SaranLive #JayaprabhaSetu #PetrolCrisis #BiharNews #ChhapraNews #ElectionUpdate #VegetableCrisis #UPBiharBorder #BreakingNews