सिवान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शराब के साथ तीन धंधेबाज व दो वारंटी गिरफ्तार, चैनपुर में एक शराबी भी पकड़ा गया
सिवान (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। सिसवन और चैनपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात विशेष अभियान चलाते हुए शराब कारोबार और वारंटियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान माधोपुर निवासी संजीत साह, भागर निवासी निवास प्रसाद और रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कटवार निवासी रुदल राम के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से कुल 66 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की है। तीनों को उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया है।
वहीं, सिसवन थाना पुलिस ने दो वारंटियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान भीखपुर निवासी फेकू अंसारी और नवलपुर निवासी रासेश कुमार यादव के रूप में की गई है। दोनों को न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
इधर, चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान चैनपुर निवासी निक्कू कुमार के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सिवान न्यायालय भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में शराब माफियाओं, वारंटियों और आपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।
Saran police action, Siswan liquor news, Chainpur police arrest, Bihar liquor smugglers arrested, Saran crime news, Election 2025 Bihar security, Siswan thana news, Siwan police campaign, Illegal liquor Bihar, Bihar Police crackdown
#SaranPolice #BiharPolice #SiswanNews #SiwanUpdate #Election2025 #LiquorSeized #CrimeControl #BiharNews #ChainpurThana #PoliceAction #LawAndOrder