सिसवन में दो अलग-अलग मारपीट की घटनाएं, तीन लोग घायल
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में कुल तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
पहली घटना भगवानपुर गांव की है, जहां एक दुकान पर आपसी कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई। इस घटना में दुकानदार शिवकुमार साह का पुत्र लल्लू कुमार साह तथा विधाशंकर साह का पुत्र परमहंस कुमार घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
दूसरी घटना हरिहर छपरा गांव की है, जहां जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक घायल हो गया। घायल की पहचान रामाधार यादव के पुत्र जितेंद्र यादव के रूप में हुई है। उसका भी इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में किया गया।
पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Siswan news, Siwan crime update, Bihar local news, Siswan police report, Bhagwanpur fight case, Harihar Chapra land dispute, Siwan hospital treatment, Bihar election security, Saran police news, Siswan thana latest
#SiswanNews #SiwanUpdate #BiharNews #CrimeReport #SaranPolice #LawAndOrder #LocalNews #BiharElection2025 #SiswanThana #BreakingNews