6 नवंबर को मतदान, सारण है तैयार! साइकिल रैली निकालकर युवाओं ने मतदाताओं को किया जागरूक
सारण (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सारण जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता अभियान को नए आयाम दे रहा है। मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप (SVEEP) कोषांग द्वारा शुक्रवार को एक भव्य साइकिल रैली (Cycle Rally) का आयोजन किया गया, जिसने शहर में मतदाता जागरूकता का संदेश फैलाया।
राजेंद्र स्टेडियम से रवाना हुई इस रैली को उप विकास आयुक्त (Deputy Development Commissioner) यतेंद्र कुमार पाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का मार्ग राजेंद्र स्टेडियम से थाना चौक, नगर पालिका चौक, जोगणिया कोठी, कचहरी स्टेशन, श्री नंदन पथ, अनुमंडल पदाधिकारी सदर आवास होते हुए पुनः राजेंद्र स्टेडियम पर समाप्त हुआ।
साइकिल रैली में शामिल युवाओं ने शहरभर में जोशीले नारों के साथ मतदाताओं को प्रेरित किया —
“पहले मतदान, फिर जलपान”,
“सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”,
“नर हो या नारी, मतदान है जरूरी”।
उप विकास आयुक्त ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “युवा देश के कर्णधार हैं। इस चुनाव में हजारों युवा पहली बार मतदान करेंगे। आप सब न केवल खुद मतदान करें, बल्कि अपने परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को भी मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करें।”
उन्होंने बताया कि जिले के सभी उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों में ईएलसी (Electoral Literacy Club) के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक पूजा कुमारी ने कहा कि स्वीप कोषांग द्वारा पैदल मार्च, मैराथन, साइकिल रैली, दिव्यांगजन दौड़ जैसे कार्यक्रम आयोजित कर जिले में जागरूकता फैलाई जा रही है ताकि 6 नवंबर को हर मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे और लोकतंत्र को मजबूत बनाए।
कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी शमीम अख्तर, स्वीप कोषांग के संतोष कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, विनय कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, सिद्धार्थ सिंह, यशपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और स्वयंसेवक उपस्थित थे।
रैली में सारण एकेडमी, बी. सेमिनरी, आर्य कन्या उच्च विद्यालय, कन्या उच्च विद्यालय, एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets) और स्काउट एंड गाइड (Scout & Guide) के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025, सारण मतदाता जागरूकता अभियान, साइकिल रैली छपरा, स्वीप कोषांग सारण, SVEEP Bihar, वोटर अवेयरनेस छपरा, बिहार इलेक्शन कमिशन, युवा मतदाता बिहार, छपरा साइकिल रैली, बिहार चुनाव में युवाओं की भागीदारी
#BiharElection2025 #VoterAwareness #YouthParticipation #CycleRally #SVEEP #Saran #Chapra #ChiefElectoralOfficerBihar #ElectionCommissionOfIndia #BiharVotes #MatdaanMahotsav

