रईस खान गिरोह का पर्दाफाश, AK-47 सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद, तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार
सिवान (बिहार): पुलिस अधीक्षक सिवान के निर्देशन में मंगलवार की देर रात एसटीएफ और सिवान पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में सक्रिय कुख्यात अपराधी रईस खान गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एके-47 रायफल, कारबाइन, दो नाली बंदूक, देशी कट्टा सहित भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1) अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने देर रात ग्यासपुर गांव में लगातार छापेमारी की। सबसे पहले अब्दुल कलाम आजाद अंसारी के घर छापेमारी की गई, जहां से पुलिस को एक AK-47 असॉल्ट रायफल, एक देशी कट्टा और 143 जिंदा कारतूस मिले। इसके बाद बाबू अली अंसारी के घर छापेमारी की गई, जहां से पुलिस ने एक कारबाइन और बड़ी संख्या में गोली बरामद की। अंत में समीना खातून के घर पर छापेमारी की गई, जहां से एक दो नाली बंदूक और कारतूस जब्त किए गए।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अब्दुल कलाम आजाद अंसारी, बाबू अली अंसारी और समीना खातून के रूप में हुई है। तीनों का संबंध रईस खान और अयूब खान के उस गिरोह से बताया जा रहा है, जो जिले में कई संगीन अपराधों में शामिल रहा है। पुलिस के अनुसार रईस खान पर 52 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा है।
छापेमारी टीम में एसटीएफ के साथ-साथ जिला आसूचना इकाई, सिसवन, चैनपुर और सराय थाना की पुलिस शामिल थी। पुलिस अधीक्षक सिवान ने बताया कि यह कार्रवाई अपराध पर नकेल कसने की दिशा में बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ सिसवन थाना में अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए गए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से सिवान जिले में सक्रिय आपराधिक गिरोहों में हड़कंप मच गया है।
Siwan Police News
S.T.F Bihar Action
Siwan Crime News 2025
Siswan Thana Operation
Bihar Police Press Release
Siwan Arms Seizure
Babu Ali Arrest Siwan
Abdul Kalam Azad Siwan
Seemana Khatun Arrest
Saran Siwan Border Crime
Bihar Crime Control
Siwan Police Success
सिवान पुलिस
सिवान एसटीएफ कार्रवाई
सिसवन थाना
रईस खान गिरोह
सिवान अपराध समाचार
AK-47 बरामद सिवान
सिवान में अपराधी गिरफ्तार
सिवान टॉप न्यूज
सिवान में हथियार बरामद
सिवान पुलिस प्रेस रिलीज
सीवान क्राइम न्यूज
Saran Siwan STF Raid
Rais Khan Gang Siwan
Siwan Police Latest News