डीएम और एसएसपी ने मांझी जयप्रभा सेतु चेक पोस्ट का किया औचक निरीक्षण, अवैध लेनदेन व शराब तस्करी पर सख्त निर्देश
सारण (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष ने बुधवार (08 अक्टूबर 2025) को मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत जयप्रभा सेतु पर अवस्थित मांझी मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया।
दोनों अधिकारियों ने चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और पुलिस बल को सख्त निर्देश दिया कि मद्य निषेध को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए और अवैध धनराशि, शराब, हथियार या अन्य आपत्तिजनक सामग्रियों के परिवहन को पूरी तरह रोका जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने चेक पोस्ट पर वाहनों की रैंडम चेकिंग बढ़ाने, पंजी संधारण को नियमित रूप से अद्यतन करने, तथा गड़बड़ी मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान अधिकतम वाहनों की जांच सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी प्रकार की आचार संहिता उल्लंघन या अवैध गतिविधि पर तुरंत रोक लगाई जा सके।
-
Bihar Election 2025
Saran DM Aman Sameer
SSP Kumar Ashish
Manjhi Jayaprabha Setu Checking
Manjhi Multi Agency Check Post
Election Security Bihar
Saran Police Action
Ballia Bihar Border Checking
Illegal Liquor Bihar Election
Bihar Election News 2025
Saran Administration News

