सारण के ज़ेड.ए. इस्लामिया कॉलेज के सचिव ज़फर अहमद गनी साहब का निधन, आज दोपहर होगा जनाज़
सारण (बिहार): ज़ेड.ए. इस्लामिया कॉलेज, छपरा के सचिव ज़फर अहमद गनी साहब का इंतक़ाल आज सुबह हो गया। उनके निधन से शैक्षणिक और सामाजिक क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार, उनके जनाज़े की नमाज़ आज दोपहर 1:30 बजे (जुहर के बाद) पुराना क़िला मैदान, छपरा में अदा की जाएगी। बड़ी संख्या में शिक्षाविद, छात्र, और स्थानीय लोग अंतिम दर्शन एवं नमाज़े जनाज़ा में शामिल होंगे।
लोगों ने ज़फर अहमद गनी साहब को एक ईमानदार, मिलनसार और समर्पित शिक्षाविद के रूप में याद किया है। उनके निधन से शिक्षा जगत की एक बड़ी क्षति हुई है।
Saran Latest News

