मांझी में जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह से सात वर्षीय बालक ने पूछे सवाल, बोला — “मैं भी नेता बनूंगा”
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच मंगलवार को एक अनोखा वाकया उस समय देखने को मिला, जब मांझी विधानसभा क्षेत्र के बहोरन सिंह के टोला में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत पहुंचे। उनके साथ कार्यकर्ताओं का बड़ा काफिला था, तभी सात वर्षीय बालक अभिनंदन कुमार दौड़ते हुए उनके पास पहुंचा और सवालों की झड़ी लगा दी।
अभिनंदन ने प्रत्याशी से एक के बाद एक सवाल पूछे — “आपका नाम क्या है?”, “क्या आप नेता हैं?”, “नेता क्या करता है?”, “चुनाव क्या होता है?”
बालक के मासूम सवाल सुनकर वहां मौजूद लोग मुस्कुराने लगे। प्रत्याशी रणधीर सिंह ने हँसते हुए जवाब दिया — “हाँ, मैं नेता हूँ। मेरा नाम रणधीर सिंह है। नेता का काम जरूरतमंदों की मदद करना होता है।” उन्होंने आगे कहा, “चुनाव एक संवैधानिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से जनता अपना प्रतिनिधि चुनती है।”
बालक ने प्रत्याशी का जवाब सुनने के बाद कहा — “मैं भी नेता बनूंगा।” उसके इस आत्मविश्वास भरे उत्तर पर उपस्थित सभी लोगों ने तालियाँ बजाकर उसका उत्साहवर्धन किया।
#मांझी #सारण #RanDhirSingh #JDU #BiharElections2025 #BiharNews #छोटानेता #InspiringStory #ElectionCampaign

