कालाजार से जंग जीतने वाले नवीन बने गांव के हीरो — अब हर घर पहुंचा रहे हैं जागरूकता का संदेश
सारण (बिहार): कभी खुद कालाजार की चपेट में आने वाले रिविलगंज प्रखंड के मुबारकपुर गांव निवासी नवीन कुमार आज समाज में जागरूकता फैलाने की मिसाल बन चुके हैं। साल 2020 में जब वे कालाजार जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हुए, तब जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजरना पड़ा। परंतु सरकारी अस्पताल में मुफ्त और समय पर मिले इलाज ने न केवल उन्हें नया जीवन दिया बल्कि उनके भीतर दूसरों को बचाने की प्रेरणा भी जगाई।
नवीन कुमार ने बीमारी से उबरने के बाद अपने गांव में यह ठान लिया कि अब कोई भी व्यक्ति अज्ञानता या डर के कारण इलाज से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने अपने अनुभव को आधार बनाकर कालाजार उन्मूलन अभियान से जुड़ने का संकल्प लिया। आज वे अपने गांव में “स्थानीय प्रेरक” के रूप में पहचाने जाते हैं और लगातार लोगों को कालाजार जैसी मच्छरजनित बीमारी से बचाव के उपाय बता रहे हैं।
नवीन बताते हैं — “जब मैं बीमार पड़ा था, तो मुझे लगा था कि अब सब खत्म हो जाएगा। लेकिन सरकारी अस्पताल में मुफ्त और प्रभावी इलाज से मैं पूरी तरह ठीक हो गया। तभी मैंने निश्चय किया कि इस बीमारी के खिलाफ जागरूकता फैलाऊंगा।”
उन्होंने अपने मोहल्ले के तीन मरीजों — राहुल कुमार मांझी, विकास कुमार और अरविंद मांझी — को भी कालाजार से बचाया। नवीन की सलाह पर इन मरीजों ने समय रहते सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज कराया और आज स्वस्थ जीवन जी रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नवीन जैसे लोग ही कालाजार उन्मूलन अभियान की असली ताकत हैं। विभाग समय-समय पर ऐसे जागरूक नागरिकों के साथ समन्वय स्थापित करता है ताकि हर गांव कालाजार-मुक्त बन सके।
नवीन न केवल स्वास्थ्य अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं, बल्कि गांवों में बैठकों और सभाओं के माध्यम से ग्रामीणों को यह संदेश देते हैं कि “कालाजार का इलाज पूरी तरह मुफ्त और प्रभावी है — बस समय पर जांच और उपचार जरूरी है।”
आज मुबारकपुर में कालाजार के प्रति नई जागरूकता की लहर दौड़ पड़ी है। नवीन की कहानी इस बात की सजीव मिसाल है कि जब पीड़ित स्वयं बदलाव का वाहक बन जाए, तो बीमारी को जड़ से मिटाना संभव हो जाता है।
कालाजार उन्मूलन, नवीन कुमार छपरा, मुबारकपुर जागरूकता अभियान, Kala-azar Awareness Bihar, Health Hero Saran, Government Health Scheme Bihar, Kala-azar Free Village, Bihar Health Success Story
#KalaAzarFreeBihar #HealthAwareness #Saran #ChhapraNews #PublicHealth #Inspiration #BiharStory #Mubarakpur #NaveenKumar #SocialChange

