अब नहीं रहे शिक्षक धनलाल रजक, का हृदय गति रुकने से निधन, क्षेत्र में शोक!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के चंदउपुर निवासी एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय गोबरही में पदस्थापित नियोजित शिक्षक धनलाल रजक का मंगलवार की सुबह हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्वर्गीय रजक अपने सौम्य स्वभाव और मृदुभाषी व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे।
बुधवार को उनका अंतिम संस्कार ड्यूमाइगढ़ घाट पर किया गया, जहां उनके इकलौते पुत्र अमन कुमार ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में स्थानीय ग्रामीणों, परिजनों, सहकर्मी शिक्षकों और शुभचिंतकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
इस अवसर पर प्रारंभिक शिक्षक संघ के मांझी प्रखंड अध्यक्ष हवलदार मांझी, प्रधान शिक्षक बी.के. भारतीय, शिक्षक चंद्रकांत सिंह, चंद्रदीप सिंह, नंदन सिंह, प्रवीण रजक, भूषण प्रसाद, चंद्र भूषण सिंह, पंकज प्रसाद, रविंद्र ठाकुर, भीम कुमार रजक, धर्ममंगल प्रसाद, शमीम अंसारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि धनलाल रजक का निधन शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
#manjhjnews #Sarannews #TeacherNews #BiharEducation #SaranDistrict #ObituaryNews #BKEducation #ChhapraNews

