मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हत्या कांड के एक और आरोपी गिरफ्तार
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दर्ज एक हत्या कांड में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला पिछले वर्ष 14 नवंबर 2024 का है, जब मुफस्सिल थाना को हत्या से संबंधित एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था। आवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 681/24, दिनांक 14.11.2024, धारा 103(1)/238/3(5) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
जांच के दौरान पूर्व में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका था। वहीं, बुधवार को पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर एक अन्य अभियुक्त रामेश्वर राय, पिता शमरू राय, निवासी डुमरिया, थाना मुफस्सिल, जिला सारण को गिरफ्तार किया है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में थाना के अन्य पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी भी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और मामले में अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
#SaranPolice #ChhapraNews #MufassilThana #CrimeUpdate #PoliceAction #BiharPolice

