मांझी: पीडीएस दुकानदार की निर्मम हत्या, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट — गांव में फैली दहशत
Saran Updates | Saran Police | Saran Crime
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी थाना क्षेत्र के भालुआ बुजुर्ग गांव में सोमवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहाँ पीडीएस दुकानदार बलिराम यादव उर्फ बलि यादव (60 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक स्वर्गीय शिवपूजन यादव के पुत्र बताए जाते हैं।
जानकारी के अनुसार, बलिराम यादव रोजाना की तरह रात में खाना खाकर अपने दरवाजे पर सोए हुए थे, तभी देर रात अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। सुबह जब परिजन जागे तो उन्होंने खून से लथपथ शव देखा और चीख-पुकार मच गई। मृतक की पत्नी प्रभावती देवी समेत परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आसपास के इलाके की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं परिजनों के द्वारा थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
ग्रामीणों ने बताया कि वारदात के समय गांव में ही कुछ दूरी पर अष्टयाम का आयोजन चल रहा था, जिसकी वजह से किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
मांझी हत्या कांड, सारण क्राइम न्यूज़, बिहार क्राइम अपडेट, छपरा न्यूज़, मांझी पुलिस, पीडीएस दुकानदार की हत्या, भालुआ बुजुर्ग गांव, बिहार में अपराध, सारण जिला समाचार, Chapra News Live, Manjhi Latest Update, Bihar Police Crime News.