मांझी विधानसभा सीट पर कांग्रेस का दावा मजबूत, सौरभ सन्नी हो सकते हैं उम्मीदवार
सारण (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मांझी विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने अपनी दावेदारी तेज कर दी है। मांझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ई. सौरभ सन्नी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर साफ किया है कि मांझी सीट कांग्रेस के खाते में जानी चाहिए।
सौरभ सन्नी ने कहा कि मांझी विधानसभा कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है, जहां से पार्टी अब तक 8 बार जीत हासिल कर चुकी है। उन्होंने दावा किया कि उनका परिवार तीन पीढ़ियों से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है और अगर पार्टी उन्हें प्रत्याशी बनाती है तो वे सभी वर्गों का साथ पाकर भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।
मांझी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की सक्रियता और सौरभ सन्नी की संभावित उम्मीदवारी से राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। माना जा रहा है कि इस बार मांझी सीट पर चुनावी मुकाबला और भी दिलचस्प होगा।