मांझी विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हरि मोहन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में भाजपा के संभावित उम्मीदवार हरि मोहन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने अपने दाउदपुर स्थित निजी आवास पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि उन्हें पार्टी के राज्यस्तरीय नेताओं का पूरा आशीर्वाद प्राप्त है और भाजपा हाईकमान की ओर से मांझी विधानसभा से चुनाव लड़ने का संकेत मिला है।
गुड्डू सिंह ने कहा कि वे पिछले दस वर्षों से भाजपा के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं और समाजसेवा को अपनी प्राथमिकता मानते हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके द्वारा दलित समुदाय के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाने के लिए स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने जरूरतमंदों के लिए फ्री एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराई है, जिसके जरिए कोई भी मरीज केवल तेल डालकर छपरा, पटना और गोरखपुर जैसे शहरों में इलाज के लिए जा सकता है।
उन्होंने कहा कि उन्हें क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त है और जनता का समर्थन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
इस मौके पर अनिल सिंह, जितेंद्र सिंह, सत्य नारायण यादव, अल्गू वीन सहित कई समर्थक मौजूद रहे।