ताजपुर फुलवरिया में दुर्गा माता का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सारण (बिहार): जिले के माँझी प्रखंड अंतर्गत ताजपुर फुलवरिया पुरानी बाजार स्थित दुर्गा माता स्थान पर सोमवार को सप्तमी तिथि के अवसर पर माँ दुर्गा का पट खोलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पट खुलते ही पूरे क्षेत्र का वातावरण गाजे-बाजे और माता के जयकारों से भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर महाआरती का भव्य आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु माँ दुर्गा की भक्ति में लीन होकर आरती और भजन गाते दिखे। आचार्य पंडित धनंजय दुबे के संयोजकत्व में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
माता के पट खुलते ही लोग भावविभोर हो गए और सैकड़ों श्रद्धालु माँ दुर्गा के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे। आरती के दौरान भक्तों का उत्साह और उमंग देखते ही बन रहा था।
कार्यक्रम में ताजपुर पैक्स अध्यक्ष व पूर्व मुखिया सुरेन्द्र कुमार सिंह, शिक्षक बी.के. भारतीय, साधु प्रसाद, पप्पू प्रसाद, गौतम प्रसाद, छोटे लाल प्रसाद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय श्रद्धालु मौजूद रहे।