मांझी में नवरात्र और दुर्गा पूजा की धूम, सांसद सिग्रीवाल ने किया पंडाल उद्घाटन
सारण (बिहार): मांझी प्रखंड क्षेत्र में नवरात्र और दुर्गा पूजा की धूम शुरू हो गई है। ग्रामीण इलाकों में आकर्षक पूजा पंडाल बनाए गए हैं, जिनका उद्घाटन समारोह भी पूरे उत्साह और धूमधाम से किया जा रहा है। सोमवार को मांझी के घोरहट स्थित दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया।
इस अवसर पर मौजूद अतिथियों और श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि दुर्गा पूजा धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि समाज में शांति और भाईचारा बनाए रखें और मां दुर्गा से मांझी सहित पूरे देश की खुशहाली की प्रार्थना करें।
सांसद ने कहा कि नवरात्र और दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देती है और यह पर्व लोगों को एकजुट होने की प्रेरणा देता है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और शांति व सौहार्द बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है।
कार्यक्रम में समिति और गणमान्य व्यक्तियों को सांसद ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हेमनारायण सिंह, जयकिशोर सिंह, बिजेंद्र तिवारी, प्यारे अंगद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।