मांझी में दुर्गा पूजा लाइट बोर्ड फाड़ने से बवाल, पुलिस ने FIR दर्ज कर कराया नया बोर्ड
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी नगर पंचायत के मियाँ पट्टी मस्जिद के सामने जय माँ जगदम्बे पूजा समिति द्वारा लगाए गए मां दुर्गा के चित्रयुक्त लाइट बोर्ड को असामाजिक तत्वों ने फाड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र का माहौल अचानक गर्म हो गया।
सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शांति समिति की बैठक बुलाई। बैठक में मौजूद बीडीओ रंजीत सिंह, सीओ सौरभ अभिषेक, थानाध्यक्ष आशीष कुमार और नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय ने स्थिति को शांत कराया। अधिकारियों के निर्देश पर क्षतिग्रस्त लाइट बोर्ड को हटाकर नया लाइट बोर्ड लगाया गया।
बैठक में मौजूद मस्जिद प्रबंधन समिति को बोर्ड की सुरक्षा सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई। वहीं, थानाध्यक्ष ने अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

