सारण: मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा पर नियुक्ति, 57 को मिली नई जिम्मेदारी
सारण (बिहार): जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा विभाग से संबंधित मृत शिक्षकों के आश्रितों द्वारा दी गई नियुक्ति संबंधी आवेदनों की गहन समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान लिपिक पद पर नियुक्ति हेतु बचे हुए 96 आवेदन और परिचारी पद हेतु 07 आवेदन पर विचार किया गया। समीक्षा उपरांत समिति ने 51 आश्रितों को विद्यालय सहायक पद पर और 06 आश्रितों को परिचारी पद पर नियुक्ति की अनुशंसा की। वहीं, 10 आवेदनों को आवश्यक कागजात अपूर्ण पाए जाने के कारण अस्वीकृत कर दिया गया।
इसके अलावा 36 आवेदकों को वांछित दस्तावेज जमा करने के लिए एक माह का समय दिया गया है। तय समय सीमा में दस्तावेज उपलब्ध होने पर अगली अनुकंपा समिति की बैठक में उन पर निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) सहित शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

