विनय सिंह के शो रूम पर ACB की छापेमारी, हजारीबाग शोरूम सील
गुमला। झारखंड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रविवार को ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय कुमार सिंह के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। गुमला शहर स्थित महिंद्रा नेक्सजेन शोरूम पर टीम ने गहन तलाशी ली और हजारीबाग में संचालित शोरूम को सील कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, ACB की टीम ने शोरूम से दस्तावेज, रजिस्टर और कंप्यूटर सिस्टम जब्त किए हैं। यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं और पुराने भूमि घोटाले के मामले में की जा रही है। बता दें कि विनय सिंह का नाम 2013 के वन भूमि जमाबंदी घोटाले से भी जुड़ा रहा है और इस मामले में वे पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं।
ACB ने रांची, गुमला और हजारीबाग में स्थित उनके कार्यालय, आवास और शोरूम सहित कुल छह ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान टीम ने कई संदिग्ध लेन-देन से जुड़े कागजात जब्त किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
जांच एजेंसी का कहना है कि विनय सिंह और उनके सहयोगियों द्वारा सरकारी नियमों को ताक पर रखकर शोरूम संचालन और भूमि अधिग्रहण में भारी गड़बड़ियां की गई हैं। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

