सिसवन में अलग-अलग हादसों में तीन घायल
सिवान (बिहार): चैनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में आपसी विवाद के दौरान हुई मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल की पहचान स्थानीय निवासी लक्ष्मण साह के पुत्र शुभम कुमार साह के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इधर, चैनपुर–मांझी मार्ग पर सिसवन पूरबपट्टी गांव के पास बाइक की टक्कर से एक किशोरी संजना कुमारी (12 वर्ष), पिता–मुकेश राम और बाइक चालक अभय पांडेय, पिता–शैलेंद्र पांडेय, निवासी–बनपुरा, रसूलपुर थाना घायल हो गए। दोनों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
वहीं, सिसवन–सीवान मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर भगवानपुर निवासी उपेंद्र साह के पुत्र अंशु कुमार साह घायल हो गए। उन्हें भी इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल लाया गया।

