ताजपुर सती स्थान पर दशहरा महोत्सव: भव्य पंडाल, भंडारा और श्रद्धा का संगम
सारण (बिहार): मांझी प्रखंड के ताजपुर सती स्थान पर दशहरा महोत्सव का आयोजन इस वर्ष भी धूमधाम से हो रहा है। 1971 से चली आ रही परंपरा के तहत यहां शिव-पार्वती की प्रतिमा के साथ विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। विशाल पंडाल भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसका निर्माण दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद पूरा हुआ।
इस आयोजन का संयोजन मुखिया मनीष कुमार सिंह और पूर्व मुखिया विजय सिंह के नेतृत्व में किया गया है। आयोजकों के अनुसार इस बार पंडाल निर्माण और पूजा व्यवस्था पर लगभग साढ़े सात लाख रुपये का खर्च आया है, जिसमें ग्रामीणों के सहयोग और सामूहिक योगदान की बड़ी भूमिका रही।
विशाल भंडारे का आयोजन दशमी तक प्रतिदिन हो रहा है, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। नवमी के दिन महामंडलेश्वर श्री श्री 108 श्री पूज्य देवेंद्र दास जी महाराज के आगमन पर विशेष भंडारे का आयोजन होगा।
गांव के बुजुर्गों ने बताया कि यहां प्रतिवर्ष रामलीला का मंचन भी होता था, लेकिन पिछले दो वर्षों से यह परंपरा बाधित हो गई है, क्योंकि कलाकारों की कमी के चलते इसे जारी रखना कठिन हो गया है।
पूरे आयोजन में नवयुवकों की मेहनत और ग्रामवासियों की भागीदारी प्रमुख रही। पंडाल में पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण के बीच श्रद्धालु सेवा भाव से भक्ति में लीन नजर आए।
इस मौके पर मुखिया मनीष कुमार सिंह, जदयू नेता व पूर्व मुखिया विजय सिंह, शिक्षक बी.के. भारतीय, पंडित रंगेश दुबे, संकेत सिंह, गुड्डू सिंह, मुकेश सिंह, विकेश सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।