बुढ़िया माई मंदिर में हनुमान-सीता प्रतिमा का पट खुला, भक्तिमय हुआ माहौल
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मांझी प्रखंड के महम्मदपुर पश्चिम पट्टी स्थित बुढ़िया माई मंदिर परिसर में बने भव्य पंडाल में सोमवार की देर शाम एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। यहां लंका के अशोक वाटिका के दृश्य पर आधारित मनमोहक पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें माता सीता और रामदूत हनुमान की प्रतिमा विराजमान की गई है। जैसे ही प्रतिमा का पट खोला गया, पूरा मंदिर परिसर जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारों से गूंज उठा।
लाखों रुपये की लागत से तैयार पंडाल की सजावट और कलाकारी ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। पंडाल के अंदर माता सीता को अशोक वृक्ष के नीचे बैठा और हनुमान जी को उनके चरणों में बैठकर संवाद करते हुए दिखाया गया है। इस अद्भुत झांकी ने भक्तों को रामायण काल की याद दिला दी।
विधिवत पूजा-पाठ के बाद प्रतिमा का पट खुलते ही बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तगण श्रद्धा और उत्साह से जयकारे लगाने लगे। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया और श्रद्धालु भक्ति-भाव में डूब गए।
इस अवसर पर नवयुवक बुढ़िया माई पूजा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, उपाध्यक्ष धनंजय पांडेय, आजाद यादव, रोहित यादव, आलोक पांडेय, धूमल यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।