स्त्री शक्ति संगठन ने नवरात्रि के सातवें दिन अर्थव्यवस्था पर विचार गोष्ठी का किया आयोजन
नई दिल्ली: संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी: स्त्री शक्ति संगठन की अध्यक्ष ममता शर्मा के नेतृत्व में 28 सितंबर 2025 को नवरात्रि के सातवें दिन मातृ वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत अर्थव्यवस्था विषय पर एक भव्य विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंकिंग जगत से जुड़े विशेषज्ञों ने अपनी गहन जानकारी साझा कर सभी का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पीएनबी बैंक मैनेजर अर्चना गोचर, एसबीआई हेड ऑफिस दिल्ली से मैनेजर नीरज सिन्हा और पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच मैनेजर खुशबू ने बैंकिंग और अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने बताया कि बैंक अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, जो जमा स्वीकार कर ऋण उपलब्ध कराते हैं, वित्तीय सलाह देते हैं और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करते हैं।
उन्होंने यह भी समझाया कि बैंक विभिन्न आर्थिक गतिविधियों को वित्तपोषित कर मुद्रास्फीति और आर्थिक मंदी पर नियंत्रण में अहम भूमिका निभाते हैं और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक स्थिरता बनाए रखने में योगदान करते हैं।
इस मौके पर प्रोफेसर अंजना गर्ग, वत्सला ताई, सुधा, प्रतिभा प्रसाद, अपर्णा, निधि राठी सहित कई सदस्य उपस्थित रहीं और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
अंत में संगठन की अध्यक्ष ममता शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम का समापन किया।