मांझी: शराब सेवन के आरोप में चौकीदार निलंबित — वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण का आदेश
छपरा, 6 अक्टूबर 2025
सारण जिला पुलिस प्रशासन ने अनुशासनहीनता के मामले में कड़ा कदम उठाते हुए मांझी थाना क्षेत्र के चौकीदार ललन मांझी (1/5) को शराब सेवन के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जांच रिपोर्ट के अनुसार, चौकीदार ललन मांझी का शराब सेवन करते हुए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस पर अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा द्वारा जांच की गई, जिसमें पुष्टि हुई कि वायरल वीडियो लगभग छह माह पुराना है और इसमें चौकीदार ललन मांझी ही शामिल हैं।
जांच में पाया गया कि उन्होंने चोरी-छिपे शराब का सेवन किया था, जो बिहार मद्यनिषेध अधिनियम का उल्लंघन है। यह उनके कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता और विभागीय मर्यादा के प्रतिकूल आचरण को दर्शाता है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकीदार ललन मांझी को सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें सात दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
सारण पुलिस का संदेश
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि—
> “जिला पुलिस द्वारा गलत कार्य करने वाले किसी भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। सारण पुलिस सदैव जनता की सेवा में तत्पर है।”
मुख्य बिंदु
आरोपी: चौकीदार 1/5 ललन मांझी, थाना मांझी
आरोप: चोरी-छिपे शराब सेवन
जांच: अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा द्वारा
कार्रवाई: निलंबन (सामान्य जीवन यापन भत्ता पर)
निर्देश: 7 दिनों में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें
आदेश: वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण
---
Saran Police News, Manjhi Police Action, Lalan Manjhi Suspended, Bihar Prohibition Act Violation, SSP Saran News, Chapra Police Update, Bihar Police Discipline, Alcohol Ban Bihar, Manjhi Thana News, Law and Order Bihar, Saran Police, Manjhi Police, Breaking News