मांझी में निकला भव्य जुलूस, अखाड़े में दिखा परंपरा और उत्साह का संगम
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मांझी प्रखंड के महम्मदपुर पश्चिम पट्टी में सोमवार को बुढ़िया माई पूजा समिति, नवयुवक गणेश पूजा समिति और नवयुवक काली मंदिर पूजा समिति के तत्वावधान में एक भव्य शोभायात्रा (जुलूस) का आयोजन किया गया। यह जुलूस पारंपरिक संगीत, ढोल-नगाड़ों, घोड़ों और रथों से सुसज्जित होकर निकला, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।
जुलूस बुढ़िया माई मंदिर परिसर से आरंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए पूरब पट्टी काली स्थान तक पहुंचा, जहां पूजा-अर्चना के बाद पुनः पश्चिम पट्टी स्थित अखाड़ा मैदान में पहुंचा। वहां आयोजित अखाड़े में ग्रामीण युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन किया।
अखाड़ा कार्यक्रम देर शाम तक चला। इसके बाद जुलूस पुनः बुढ़िया माई मंदिर के समीप पहुंचकर संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान मांझी थाना पुलिस अलर्ट मोड में रही और पूरे जुलूस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
कार्यक्रम में महम्मदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र उपाध्याय, बुढ़िया माई पूजा समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र यादव, धनंजय पांडेय, आज़ाद यादव, श्रवण यादव, रोहित यादव, नवयुवक गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष पिंटू गुप्ता, बब्लू प्रसाद, पंकज सोनी, नवयुवक काली मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष अभय बाबा, रितेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु मौजूद रहे।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना बल्कि ग्रामीण एकता, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक सौहार्द का भी उत्कृष्ट उदाहरण रहा।