माँझी स्टेशन पर भटक रही अर्द्ध विक्षिप्त महिला ने सीएचसी में दिया बच्ची को जन्म, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: छपरा-बलिया रेलखंड के बीच स्थित नए रेलवे स्टेशन पर लगभग पखवाड़ेभर से लावारिस की तरह भटक रही एक अर्द्ध विक्षिप्त महिला ने मंगलवार को मांझी सीएचसी में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। चिकित्सक डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
इससे पूर्व महिला को प्रसव पीड़ा के कारण मांझी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर तड़पता देख स्थानीय बीडीसी प्रतिनिधि सुनील कुमार पांडेय, बिनय कुमार सिंह, सुभाष यादव, रंजन कुमार पांडेय तथा कौरुधौरु गांव की रहने वाली और छपरा के एक वेलफेयर सोसाइटी से जुड़ी स्वास्थ्य सेविका चांदनी कुमारी ने सहयोग किया। सभी ने मिलकर पीड़िता को रेणुका अस्पताल की एम्बुलेंस से मांझी सीएचसी पहुंचाया, जहां सुरक्षित प्रसव कराया गया।
पूछताछ में अर्द्ध विक्षिप्त महिला ने अपना नाम ललरी देवी, पति का नाम भूतवा और गांव का नाम अखनी का डेरा, जिला बलिया (उत्तर प्रदेश) बताया। मामले की जानकारी पाकर मांझी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार और थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने छपरा महिला हेल्पलाइन को पूरी स्थिति से अवगत कराया। साथ ही अनुरोध किया कि परिजनों की तलाश होने तक जच्चा-बच्चा को सुरक्षित संरक्षण प्रदान किया जाए।
यह घटना न सिर्फ मानवता का संदेश देती है, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों की संवेदनशीलता और तत्परता का उदाहरण भी पेश करती है।