सिसवन प्रखंड में राजस्व महाअभियान के तहत शिविर आयोजित, 500 से अधिक आवेदनों की हुई सबमिशन
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत के साईंपुर सामुदायिक भवन और रामगढ़ पंचायत के मेंहदार सरकार भवन में सोमवार को राजस्व महाअभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और 500 से अधिक ऑनलाइन आवेदन सबमिट किए गए।
शिविर में जमाबंदी त्रुटि सुधार, नामांतरण और अन्य राजस्व संबंधी कार्यों के लिए आवेदन लिए गए। मौके पर मौजूद राजस्व कर्मचारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान की दिशा में कार्य किया। हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग के अभाव में कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सिसवन अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि शिविर का उद्देश्य लोगों को उनके राजस्व संबंधी कार्यों के लिए भटकने से बचाना है। उन्होंने कहा कि राजस्व महाअभियान के तहत इस तरह के शिविर लगातार आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो सके।
साईंपुर और मेंहदार दोनों स्थानों पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भागीदारी की और राजस्व महाअभियान को सफल बनाने में सहयोग दिया।
प्रखंड कर्मी छठे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
सिसवन प्रखंड के स्वच्छता पर्यवेक्षक और कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर छठे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इससे पंचायत स्तर पर चलने वाले स्वच्छता कार्य प्रभावित हो रहे हैं। हड़ताली स्वच्छता पर्यवेक्षकों और कर्मियों में नीतेश कुमार राय, आलोक तिवारी, विनोद यादव और मनोज यादव जैसे लोग शामिल हैं। वे अपनी मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंप चुके हैं और सरकार से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं। हड़ताल के कारण स्वच्छता कार्य ठप हो गए हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है ।