सिसवन पुलिस की कार्रवाई: चोरी की बुलेट बाइक के साथ एक गिरफ्तार
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की एक बुलेट मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी माझी–रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप वाहन जांच के दौरान की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के छजवा गांव निवासी भानु प्रताप सिंह के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि चुनावी अवधि में जिलेभर में चल रहे विशेष जांच अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। वाहन की जांच के क्रम में जब कागजात मांगे गए तो आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद बाइक की जांच में उसके चोरी की होने की पुष्टि हुई।
पुलिस ने बाइक को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
#SisanNews #SaranPolice #BiharPolice #BikeTheft #SisanThana #CrimeNews #BiharElection2025 #LawAndOrder