शिक्षक संघ ने सरकार के विरूद्ध किया आवाज बुलंद! शिक्षकों ने कहा: सरकार के कथनी और करनी में अंतर!
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: शिक्षक संघ ने बैठक कर सरकार के विरूद्ध आवाज बुलंद किया है। इस संबंध में शिक्षक संघ बिहार के बैनर तले प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षको की बैठक धनौरा में हुई। बैठक में नियोजित शिक्षकों की मांगो एवं समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया गया।
इस दौरान शिक्षक संघ के प्रदेश नेता श्री सिंह ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में काफी अन्तर आ रहा है। हिन्दुओ का महापर्व नवरात्रि के मौके पर मात्र तीन दिनों के अवकाश की घोषणा की गई है जो पूर्णतया अव्यवहारिक एवं शिक्षक विरोधी है। इसके पूर्व के वर्षों में दशहरा में दसों दिन विद्यालय बन्द रहा करता था, लेकिन इस वर्ष से छुट्टी की कटौती कर दी गई है। इससे शिक्षको को सरकार परेशान कर रही है।
पुर्व समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने शिक्षको को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सदन में घोषणा के बावजूद विद्यालय समयसारणी 10 बजे से 4 बजे तक अब तक नही हुआ। इस प्रकार से सरकार की कथनी और करनी का पता चलता है।
उपस्थित शिक्षकों ने ऑन-लाइन उपस्थिति पंजी पर भी सवाल उठाया कि मोबाइल समस्या, नेट की समस्या के साथ मोबाईल ऐप के साथ कई प्रकार की बाधाएं उत्पन्न हो रही है।विभाग एवं सरकार को इसका निदान कर ही ऑनलाइन उपस्थिति के अनुसार वेतन भुगतान करना चाहिए।
जिला के साथ प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ से विद्यालय प्रभावित है फिर भी विभाग शिक्षक हीत में कोई ठोस कदम नही उठा रही है जो खेद का विषय है। विद्यालय में उपस्थित होने के बावजूद यदि ऑनलाइन उपस्थिति किसी कारण से नही बनती है तो उस स्थिति में शिक्षको द्वारा विभाग एवं सरकार का विरोध निश्चित है। उपस्थित शिक्षको ने संघ के माध्यम से सरकार से मांग किया है कि यथाशीघ्र शिक्षको की समस्याओं एवं मांगो को गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुए यथाशीघ्र समाधान करें।
बैठक में उपस्थित सदस्यों में सौरभ कुमार, विनय पांडेय, शिवम कुमार, दीलिप कश्यप, जितेंद्र भक्त, मृत्युंजय मांझी, अजय सिंह, कौशलेश सिंह, विजय राम,गजेंद्र चौधरी, शीशापति मांझी, अर्जुन प्रसाद, ममता कुमारी ,रीना कुमारी संगीता कुमारी मुख्य रूप से शामिल रहे।