दीपावली: लक्ष्मी जी की पूजा
/// जगत दर्शन न्यूज
देखो देखो लोगों अब तुम
आ गया लक्ष्मी पूजन का दिन।
कैसे कैसे और क्यों हम सब
मनाते आ रहे दीपावली को।
अनेक मान्यता है देखो इसकी
और सब का है राज अलग।
पर हर जाति समूहदाय के लोग
दीपावली को मनाते हैं अलग अलग।
खुशियों का इजहार करने को
दीप जलाते है घर आंगन में।
देख रोशनी को जब लक्ष्मीजी
करती है प्रवेश घरों में।
क्योंकि लक्ष्मी तो चंचल है
इसलिए घूमने निकलती है रात में।
देख रोशनी और स्वच्छता को वो
तब कर जाती है प्रवेश उधर।।
इसलिए सबसे कहता हूँ
मन के भावों को करो निर्मल।
पूजा आदि की कर तैयारी
शुध्द भावों से स्मरण करो।
तेरे मन और घर में लक्ष्मीजी
फिर निश्चित प्रवेश करेंगी।।
दीपावली के शुभ अवसर पर
कुछ तो तुम अच्छा काम करो।
स्नेह प्यार और आदर देकर के
ले लो बड़े बढ़ो का आशीष तुम।
चरण वंदना करो तुम सब की
और पा लो आशीर्वाद तुम।
देकर अपना आशीष तुझे वो
धन्य स्वयं को भी मानेंगे।।
आज दिपावली के अवसर पर आप सभी को बहुत बहुत मंगल शुभकामनाएं और बधाई। आपका जीवन दीपक की तरह हमेशा जलता रहे।
✍️संजय जैन "बीना" मुंबई