रसूलपुर में चोरी का अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): रसूलपुर थानान्तर्गत चोरी की घटना कारित करने वाले एक अभियुक्त को सारण पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को रसूलपुर थाना को सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम- डोहर, थाना- रसूलपुर, जिला - सारण के घर से रेन्जर साइकिल और मोबाइल किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ली गयी है। इस सन्दर्भ में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर रसूलपुर थाना कांड सं०- 212/24 दिनांक- 29.10.24 धारा- 305 BNS दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया था। अनुसन्धान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर अभियुक्त मन्टू साह, पिता-मास्टर साह, साकिन- डोहर, थाना रसूलपुर, जिला- सारण को चाकू एवं चोरी की गयी मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० प्रभात कुमार थानाध्यक्ष रसूलपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।