स्वच्छता ही सेवा 2024: गंदगी नही फैलाने और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की बच्चों ने ली शपथ!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर- दाउदपुर में एनएसएस के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चन्द्रभान राम, डॉ प्रवीण पंकज, डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान एनएसएस में शामिल छात्र- छात्राओं के द्वारा कालेज परिसर में सफाई की गई, जिसमें बच्चों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान छात्र- छात्राओं ने अपने आसपास गंदगी नही फैलाने और लोगों को भी स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
इस दौरान छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. डॉ केपी श्रीवास्तव ने कहा कि हमें स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर गंभीरता से विचार करना होगा। डॉ संजय कुमार, डॉ प्रवीण पंकज, डॉ चन्द्रभान राम ने भी अपने संबोधन में स्वच्छता के प्रति महात्मा गांधी के विचार एवं उनकी सादगी को अपनाने पर जोर दिया ताकि स्वस्थ समाज व स्वच्छ राष्ट्र का निर्माण किया जा सके। मौके पर बहुत से छात्र- छात्राओं के अलावें कॉलेज के सभी शिक्षक व कर्मी मौजूद थे।