शिक्षकों का आभार
✍️ संजय जैन "बीना" मुंबई
शिक्षकों ने दिया मुझे,
बचपन से बहुत ज्ञान।
तभी तो पढ़ लिखकर,
बन पाया हूँ कुछ।
इसलिए मेरे दिलमें,
श्रध्दा के भाव रहते है।
और मात पिता जैसा
देता उन्हें सम्मान।
जो कुछ भी हूँ आज मैं,
बना उन्ही के कारण।
इसलिए उनके चरणों में,
अपना शीश झुकता हूँ।।
शिक्षा का जीवन में लोगों,
बहुत महत्त्व होता है।
जो इससे वंचित रहता है
उनका जीवन अधूरा है।
शिक्षा को न बाट सका
और न ही छिन सकता है।
जीवन का ये सबसे
अनमोल रत्न जो होता है।
धन दौलत तो जीवन में
आती जाती रहती है।
पर ज्ञान हमारा संग देता
जीवन की अंतिम सांसों तक।।
जितना तुम पूजते हो
अपने मात पिता को।
उतना ही तुम पूजो
अपने-अपने गुरुओं को।
देकर आदर दोनों को
एक तराजू में तौलो।
क्योंकि ये ही आधार स्तंम्भ है,
तेरे इस जीवन के।।
इसलिए तो हमसब मातापिता
और शिक्षक दिवस मानते है।।
अपने सभी पाठकों के लिए शिक्षक दिवस की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कविता मेरे शिक्षको के चरणों मे समर्पित है।