डीएम ने सौंपा नवनियोजित कर्मियों को चयन पत्र!
सारण (बिहार): जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर के द्वारा जिला हब फॉर एम्पॉवर्मेंट ऑफ वीमेन सारण के नवनियोजित कर्मियों को चयन पत्र प्रदान किया गया।
इसमें वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ के पद पर सत्येंद्र कुमार, डाटा इंट्री ओपरेटर के पद पर मो इमामुद्दींन अंसारी एवं मल्टी पर्पस वर्कर के पद पर अदिति सिंह को चयन पत्र दिया गया।
चयन पत्र पाकर सभी अभ्यर्थी काफी खुश थे।
जिलाधिकारी ने सभी नवनियुक्त कर्मियों को निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।